हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक लुटेरे को लूटपाट करना महंगा पड़ गया है। छात्र की बुलेट बाइक छीन कर भाग रहे लुटेरे की उसी बाइक से गिरने के कारण टांग टूट गई है। शातिर दिन-दिहाड़े छात्र को रिवॉल्वर दिखाकर उससे बुलेट बाइक छीनकर भागा था।
शातिर ने स्टूडेंट से छीनी बाइक
बताया जा रहा है कि आरोपी की टांग टूटने के साथ-साथ उसे और भी कई गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, आरोपी हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :डाक बांटने जा रहे डाकिये की स्किड हुई बाइक, परिवार को रोता छोड़ गया
दिन-दिहाड़े दिखाई रिवॉल्वर
मिली जानकारी के अनुसरा, कस्बा महल में करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी टिक्कर में पढ़ाई करने वाले छात्र अभिषेक कुमार अपने बुलेट पर सवार होकर यूनिवर्सिटी जा रहा था। इसी दौरान अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे रिवॉल्वर दिखाकर उससे उसकी बाइक छीन ली और वहां से फरार हो गया।
गिरने से टूट गई टांग
अभिषेक ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अनिल का पीछा किया। इसी बीच जैसे ही अनिल भोटा के पास पहुंचा तो वो बाइक से गिर गया। हादसे में उसकी टांग टूट गई और उसे कई गंभीर चोटें भी आईं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत
पुलिस टीम उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए भोरंज ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार देने के बाद उसे हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल बड़सर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने मौके से रिवॉल्वर बरामद कर ली हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी अनिल अस्पताल में उपचाराधीन है।