सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन जमीनी विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार तो जमीन के टुकड़े के लिए एक भाई दूसरे भाई की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। लोगों की जमीन हथियाने के भी कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला से सामने आया है। यहां दो बुजुर्गों की जमीन पर किसी तीसरे का मालिकाना हक दिखाकर फोरलेन से लाखों रुपए का मुआवजा हड़पने का मामला सामने आया है।
दो बुजुर्गों की जमीन पर किसी तीसरे को दिलवा दिया मुआवजा
आरोप है कि राजस्व अधिकारी और कानूनगो ने दो बुजुर्गों की जमीन पर किसी अन्य का मालिकाना हक दिखाकर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से फोरलेन की एवज में मिलने वाले लाखों रुपए के मुआवजे को हड़प लिया। दोनों बुजुर्गों ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसके चलते राजस्व अधिकारी और कानूनगो सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ
गांव के शख्स के साथ चल रहा था जमीनी विवाद
दरअसल सोलन जिला के बेर गांव के दो बुजुर्गों की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों बुजुर्ग भाई भाई हैं। बेर गांव निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग राम स्वरूप और 74 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र शर्मा का गांव के ही एक व्यक्ति गणेश दत्त के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद लोअर कोर्ट में चल रहा था। जहां गणेश केस जीत गया और दोनों बुजुर्ग भाई केस हार गए।
यह भी पढ़ें: ट्यूशन जा रही बच्ची के सामने बदमाशों ने रोकी गाड़ी, कहा- आओ हम छोड़ देते हैं
कोर्ट ने दोनों बुजुर्गों के पक्ष में सुनाया था फैसला
दोनों बुजुर्ग भाइयों ने लोअर कोर्ट के फैसले को लेकर जिला न्यायाधीश सोलन में अपील की। यहां पर कोर्ट ने दोनों भाइयों के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट का फैसला आने के करीब आठ साल बाद राम स्वरूप और महेंद्र शर्मा को पता चला कि उनकी जमीन में गणेश दत्त भी सह स्वामी के रूप् में अधिकार रखता है। जिसका पता करने जब दोनों भाई पटवारी कार्यालय पहुंचे तो वहां उन्हें मालूम हुआ कि गणेश दत्त भी भूमि का मालिक था।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ वर्दी का चढ़ा जुनून, DSP बना छोटे से गांव का बेटा
40 लाख का हड़प लिया मुआवजा
उसके बाद ही खुलासा हुआ कि इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गणेश दत्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत फोरलेन में आई उनकी जमीन का लगभग 40 लाख का मुआवजा भी ले लिया है। जिसके चलते दोनों भाई फिर से कोर्ट में गए। कोर्ट के आदेशों पर सोलन में पूर्व में कार्यरत ग्राम राजस्व अधिकारी और कानूनगो समेत 4 लोगों के खिलाफ सोलन के सदर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।