#अपराध

November 24, 2024

हिमाचल के सरकारी अफसर को विदेशी मैडम से गप्पे मारना पड़ा मंहगा, गंवाए 1 करोड़

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल में आए दिन कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं और लाखों-करोड़ों रुपए गवा रहे हैं। लोगों को ठगने के लिए शातिर ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामले में शातिरों ने सराकारी विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं।

सरकारी अफसर से ठगी

बताया जा रहा कि शातिरों ने पहले विदेश से भेजे उपहार की कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगे और फिर दूतावास कर्मी बनकर पैसों की मांग की। मामले कीू शिकायत सेवानिवृत्त अधिकारी ने साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से घास लाने निकला था बुजुर्ग, पेड़ से गिर गया बेचारा- नहीं बच पाया

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

शिकायतकर्ता ने बताया कि वो सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी है और पधर क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर वो एक विदेशी महिला के साथ संपर्क में आया। फिर दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों दोस्त बन गए।

ऐंठा एक करोड़ रुपया

महिला ने उसे उपहार भेजा और कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर पहले उससे 20 लाख रुरपए ठग लिए। इसके बाद सरकारी अधिकारी को एक व्यक्ति का फोन आया। कॉलर ने बताया कि वो दूतावास का कर्मचारी है- वो उसे उसके 20 लाख रुपए वापस दिलवा देगा। अपनी बातों में उलझा कर उसने 80 लाथ रुपए ठग लिए। शातिरों ने साजिश के तहत सराकरी अधिकारी से कुल एक करोड़ रुपया ठग लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ मामले की पुष्टि करते हुए DG CID SR ओझा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से सतर्क रहने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी अनजान नंबर से कॉल आती है और शातिर पैसों की मांग करते हैं तो वो तुरंत 1930 नंबर पर फोन करके जानकारी दें।

बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले

विदित रहे कि, शातिर अब लोगों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अब आधुनिक तरीके से धोखाधड़ी कर रहे हैं। शातिर  लोगों को फर्जी वारंट, दस्तावेज और कई एजेंसियों की फर्जी मुहर लगे दस्तावेज ऑनलाइन भेजकर पैसे ऐंठ रहे हैं। जबकि, डिजिटल अरेस्ट में वीडियो कॉल करके लोगों को CBI ऑफिसर, कस्टम और ED जैसे विभागों के नाम पर कार्रवाई का डर दिखाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख