#अपराध

April 30, 2024

हिमाचल: जंगल में मिली थी महिला की देह, 6 दिन में आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर महिला हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हत्याकांड के छह दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने महिला की हत्या क्यों की।

हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को चिड़गांव के भटवारी गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नग्न अवस्था में मिला था महिला का शव

बता दें कि महिला का शव बीती 24 अप्रैल को रामपुर क्षेत्र के जड़ाशी के साथ जंगल से नग्न अवस्था में मिला था। मृतका की पहचान 33 वर्षीय रीता निवासी चिड़गांव, रोहड़ू के रूप में हुई थी। यह भी पढ़ें : शव्या बनी हिमाचल की टॉपर, दिन में 15 घंटे करती थी पढ़ाई रीता अपने घर से पास के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। इसके बाद दो दिन तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

पति ने जताया था हत्या का शक

फिर, 24 अप्रैल को रीता का शव जड़ाशी के जंगल में पहाड़ी मशरूम ढूंढने गए नेपाली मूल के व्यक्ति को मिला था। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 13 साल की बच्ची को घर से उठाया, करवाना चाहते हैं शादी, जानें

रीता के पति ने हत्या का शक जाहिर किया था। इसके बाद पुलिस ने 27 अप्रैल कौ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। रामपुर पुलिस ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए साइबर सेल की टीम के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय विदेश कुमार के रूप में हुई है।

गहनता से हो रही जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच में मामले में आरोपी विदेश कुमार की ही संलिप्तता पाई जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख