शिमला। हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने रामपुर उपमंडल में 9 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस वारदात का खुलासा होने के बाद से पिछले चार दिन से फरार चल रहा था। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
बच्ची से रेप करने वाला आरोपी अरेस्ट
रचोली का रहने वाला आरोपी नानंक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वहीं, पीड़िता नेपाली मूल से संबंध रखती है। पीड़िता के परिजन स्थानीय बागवान के पास सेब के बगीचे में काम करते हैं और पास में किराए का कमरा लेकर निवासरत हैं।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने दिवाली से पहले बुलाई कैबिनेट- जानिए क्या तोहफा देगी सरकार
पीड़िता के घर आता-जाता था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता था और उसके घर वालों को पहले से जानता था। अपनी इसी पहचान के चलते वह कभी-कभार उनके घर भी आया करता था। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी 12 अक्टूबर की शाम को भी बच्ची के घर में दाखिल हो गया।
जहां उसने बच्ची के अलावा किसी अन्य शख्स को ना पाकर इस मौके का नाजायज फायदा उठाया और 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रोजी रोटी के लिए चलाता था ट्रैक्टर, उसी के नीचे दब गया शख्स
कैसे हुआ मामले खुलासा?
वहीं, इस पूरी वारदात का खुलासा उस समय हो सका, जब बच्ची के घर के बगल में रहने वाले एक नेपाली दंपति ने उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी। इसके बाद जब वे घर में दाखिल हुए तो आरोपी उन्हें देखते ही मौके से फरार हो गया।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।