शिमला। हिमाचल प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी मां की मौत के 13 दिन बाद एक शख्स के खिलाफ उसकी मां को परेशान और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
फंदे से लटकी मिली महिला
यह मामला रामपुर के तकलेच गांव से सामने आया है। युवती को उसकी मां का शव फंदे से लटका मिला था। मृतका की बेटी रामपुर कॉलेज की BA की छात्रा है और कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चुना जाएगा नया BJP अध्यक्ष: 9 नेता कर रहे लॉबिंग, जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिन पहले छात्रा को घर से फोन आया कि उसकी मां बीमार हो गई है और वो जल्दी घर आ जाए। ऐसे में छात्रा आनन-फानन में उसी वक्त घर के लिए निकली। मगर घर पहुंचते ही युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने देखा कि उसकी मां की मौत हो चुकी थी और वो फंदे पर लटकी हुई थी।
शख्स कर रहा था परेशान
वहीं, मां की मौत के कुछ दिन बाद युवती जब मां का फोन इस्तेमाल करने लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था। उस व्यक्ति के पास उसकी मां के नग्न फोटो थे। आरोपी ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भेजे हुए हैं। जिसमें आरोपी उसकी मां को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दो पोतियों और अब दादी ने त्यागे प्राण; बेटा-बहू घर से फरार
मां को कर रहा था ब्लैकमेल
युवती ने इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। युवती ने पुलिस को बताया कि शख्स के ब्लैकमेल करने के कारण उसकी मां ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। उसने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, युवती की शिकायत के आधार पर रामुपर थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।