कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से तीन मर्तबा चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और उनकी पत्नी की जहर निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि दोनों को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में भर्ती किया गया है।
विवाद की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि दंपति ने किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : नड्डा पर बरसे CM सुक्खू: बोले-हम भीख नहीं मांग रहे, रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट हमारा हक
राकेश चौधरी की हालत गंभीर
बता दें कि राकेश चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई हैं जबकि पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया में कीटनाशक निगल लेने का मामला बताया गया है।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर का आरोप- सुक्खू सरकार ने 18 महीनों में लिया 27 हजार करोड़ का कर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पत्नी की हालत स्थिर है, जबकि बीजेपी नेता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
3 बार चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी
बता दें कि धर्मशाला विधानसभा से राकेश चौधरी 3 बार चुनाव लड़ चुके हैं। हाल ही में हुए विधानसभा के उपचुनावों में राकेश चौधरी ने आदाज प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ड्रोन से जासूसी कर रहा चीन? मंत्री ने किया बड़ा खुलासा- लोगों में हड़कंप
बताते चले कि 2022 में भाजपा के टिकट पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी ने टिकट ना मिलने के चलते पार्टी से इस्तीफा दिया था। ओबीसी समाज से कांगड़ा क्षेत्र में राकेश चौधरी को दमदार नेता माना जाता है।