#अपराध

August 5, 2024

नशा माफिया के घर रेड, अलमारी से मिला 59 लाख रुपए से अधिक कैश- तस्कर फरार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पुलिस ने नशा माफिया को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। पांवटा साहिब ने नशा माफिया के घर पर दबिश देकर 59 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद की है। हालांकि, मामले में संलिप्त आरोपी फरार है।

अदालत में विचारधीन है नशा तस्करी के दो मामले

फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले अदालत में विचाराधीन हैं। यह भी पढ़ें: एक पिता की गुहार: बेटी को भगा ले गया है युवक; ढूंढने में करें मदद

घर से फरार हो गया है आरोपी

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में संजय कुमार के घर बड़े स्तर पर नशा बेचने का धंधा किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस ने रविवार शाम संजय कुमार के घर दबिश दी। मगर तब तक संजय कुमार पहले से ही घर से फरार हो गया था।

अलमारी से मिली 59,10,100 रुपए कैश

इसी बीच जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पुलिस को घर में रखी एक अलमारी में से 500 के नोटों समेत अन्य नोटों की कई गड्डियां मिली। पुलिस ने कैश को मौके पर ही जब्त कर लिया। गिनती करने पर यह रकम 59,10,100 रुपए निकली। यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती.. फिर मुलाकात, युवक ने कई बार किया युवती से अनर्थ

गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश

मामले की पुष्टि करते हुए SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी संजय कुमार के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को जो उसके घर से लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है- उसे लेकर पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी आरोपी संजय फरार चल रहा है। मगर जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

आरोपी की पत्नी से हो रही पूछताछ

आपको बता दें कि 15 अगस्त, 2017 को भी पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से 16.98 ग्राम स्मैक और हेरोईन बरामद की थी। इसके बाद 6 फरवरी, 2020 को भी पुलिस ने संजय को 2.40 ग्राम स्मैक और हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया था। यह भी पढ़ें: घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद दोनों ही मामलों की जांच पूरी कर पुलिस आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पुट अप कर चुकी है। अभी तक दोनों मामले अदालत में विचाराधीन चल रहे हैं। ताजा मामले को लेकर पुलिस आरोपी संजय कुमार की पत्नी पूनम से रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख