#अपराध

November 6, 2024

हिमाचल : 6 दिन पहले जेल से छूटा था युवक, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे की लत के कारण एक युवक की मौत हो गई है। यह दुखद घटना सूबे के कांगड़ा जिले की रजियाणा ग्राम पंचायत में पेश आई है। जवान बेटे की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

झाड़ियों में पड़ा मिला शव

बताया जा रहा है कि युवक चोरी के एक मामले में जेल में बंद था और अभी पांच दिन पहले ही जेल से छूटा था। मगर बीते पांच दिन से वो घर से लापता था। जिसके बाद अब उसका शव झाड़ियों पड़ा मिला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान लेह में हुआ शहीद, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

6 दिन पहले छूटा था जेल से

मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है- जो कि 26 साल का था और रजियाणा 53 मील का रहने वाला था। राहुल के पिता रविन्द्र कुमार ने बताया कि राहुल नशे का आदि था। बीती 28 अक्टूबर को टांड़ा पुलिस टौकी के तहत चोरी के एक मामले में उसे जेल में बंद किया गया था। जहां से 30 अक्टूबर को उसे न्यायालय से जमानत पर रिहा किया गया था।

पांच दिन से था घर से गायब

रविन्द्र ने बताया कि राहुल बीती 31 अक्टूबर से घर से गायब था। परिजनों ने अपने स्तर पर गांव वालों की मदद से उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं, अब बीते कल ग्रामीणों को राहुल का शव रजियाणा स्कूल के पास झाड़ियों में पड़ा मिला है। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए

नशे का आदि था युवक

परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था। मामले की पुष्टि करते हुए SHO नगरोटा बगवां चमन लाल ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों और ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए

नशे के ओवरडोज के कारण गई जान

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा एक मामला हमीरपुर जिले से भी सामने आया था। यहां दीपावली की शाम को एक 24 साल के युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। राहुल मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था। उसे गंभीर अवस्था में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की जिसके बावजूद उसकी इमरजेंसी में मौत हो गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख