शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। शनिवार को पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को अरेस्ट किया था। वहीं, बीते कल अब पुलिस ने राधे गैंग के दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
राधे गैंग के 12 तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने अब तक राधे गैंग के 12 लोग पकड़ लिए हैं। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी तस्कर शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गैंग के सभी गुर्गों को गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवार
आरोपियों की पहचान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने राधे गैंग के इन दोनों तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान-
- देविंदर कुमार (31) निवासी आनी, जिला कुल्लू
- वेद प्रकाशव उर्फ टीटू (44) निवासी कुमारसैन, जिला शिमला
जानकारी देते हुए SP शिमला संजय गांधी ने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा राधे गैंग के 12 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच अभी जारी है। इस मामले में अभी और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार की ‘खटाखट गारंटी’ पर उठ रहे सवाल- देश भर में फिर चर्चा
चिट्टा सप्लाई का नेटवर्क
आपको बता दें कि ‘राधे गैंग’ के सदस्य पंजाब से चिट्टा लाकर शिमला जिले के रामपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बीती 17 अक्टूबर को एक तस्कर को 47 ग्राम चिट्टे के साथ कुमारसैन से पकड़ा था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है। इसके बाद, गिरोह के सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे को सोलन के बद्दी से गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से रामपुर क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई कर रहा था।
कई बड़े गैंग का हुआ पर्दाफाश
पिछले एक महीने में, शिमला पुलिस ने 3 चिट्टा तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें शाही महात्मा गैंग (रोहड़ू क्षेत्र), राधे गैंग (रामपुर क्षेत्र) और रंजन गैंग (कोटखाई क्षेत्र) शामिल हैं। नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।