सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां भुगरनी में एक लोक निर्माण विभाग में चालक के पद सेवाएं दे रहे एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान सेवक सिंह के रूप में हुई है- जो कि 45 साल का था।
पती-पत्नी में होता था बहुत झगड़ा
शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे की वजह गृह क्लेश बताई जा रही है। सेवक सिंह अपने पीछे 14 साल का बेटा छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि सेवक सिंह और उसकी पत्नी में बहुत झगड़ा होता था। इसी के चलते सेवक सिंह ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, विधवा मां का छिन गया सहारा
बेटे को स्कूल छोड़कर आया पति
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे सेवक सिंह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया हुआ था। इसके बाद उसने वहां से वापस घर पहुंचते ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पर शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पंखे से फंदा लगाकर दे दी जान
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 18 वर्षीय युवक ने खड़े किए 3 बिजनेस, CM सुक्खू ने भी की सराहना
क्या है मौत की असली वजह?
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पुरूवाला राजेश ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, सेवक सिंह के आत्महत्या करने के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में बहुत सारे पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े भी हो जाते हैं। कुछ लोग इस मानसिक तनाव से हिम्मत नहीं हारते हैं। मगर कुछ लोग मानसिक तनाव से तंग होकर सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं।