#अपराध

June 22, 2024

बंबर ठाकुर के बेटे ने ही चलवाई थी गो.लियां, लुधियाना से बुलाए शूटर ने किया खुलासा

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में जिला अदालत के बाहर हुई गोलीबारी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर के इशारे पर की गई थी। पिता के हमलाबर को मारने के लिए विधायक के बेटे ने लुधियाना से शूटर बुलाया था। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपी जिसने गोली चलाई थी लुधियाना के शूटर सन्नी गिल ने पूछताछ में किया है। पुलिस अब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुट गई है।

बंबर ठाकुर के बेटे की जमानत अर्जी हुई रद्द

दरअसल तीन दिन पहले बिलासपुर में जिला अदालत के बाहर पेशी के लिए आए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले आरोपी सुभाष पटियाल पर गोलीबारी की गई थी। इस गोलीबारी में बंबर ठाकुर के हमलावर सुभाष पटियाल को गोली लगी थी और वह गंभीर रूप् से घायल हो गया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: रावी नदी में गिरी थार, दो घरों के बुझ गए चिराग, पसरा मातम इस घटना के बाद गोली चलवाने का पूरा शक सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पर किया जा रहा था। बंबर ठाकुर के बेटे ने दो दिन पहले ही हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी भी लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी को रद्द कर दिया था। जिसके बाद से वह फरार है।

बंबर ठाकुर के बेटे ने लुधियाना से बुलाया था शूटर

एसपी बिलासपुर विवेक चहल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी लुधियाना के शूटर सन्नी गिल को गिरफ्तार कर लिया था। शूटर सन्नी गिल ने बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर के कहने पर ही इस वारदात को अंजाम दिया था। यह भी पढ़ें: कल के गोलीकांड में बंबर ठाकुर के बेटे का नाम: पहले ही लगा दी जमानत की अर्जी इन दोनों के अलावा एक तीसरा आरोपी गौरव नड्डा की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई है। गौरव नड्डा के पिता के सरकारी आवास में ही यह मुख्य शूटर सन्नी गिल 15 जून से रह रहा था।

शूटर सन्नी गिल ने पुरंजन ठाकुर के नाम का किया खुलासा

बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में शूटर सन्नी गिल और बैहना जट्टा के गौरव नड्डा को गिरफ्तार कर लिया है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया या और पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: सुक्खू के 6 और विधायक BJP में होंगे शामिल, जानिए सीटों का गुणा-भाग एसपी बिलासपुर विवेक चहल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में शूटर सन्नी गिल ने ही पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे के नाम का खुलासा किया था। अब पुलिस पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुट गई है।

कई दिनों से की जा रही थी प्लानिंग

पुलिस का मानना है कि गोलीबारी एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर काफी दिन पहले ही बिलासपुर पहुंच गया था और यहां 15 जून से गौरव नड्डा के पिता के सरकारी आवास में रह कर इस वारदात को कैसे अंजाम देना है कि प्लानिंग कर रहा था। यह भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव यात्रा में एक और श्रद्धालु की गई जान, बर्फ पर फिसला पैर आरोपी शूटर ने शूट करने से पहले पुरंजन ठाकुर से कुछ पैसे भी लिए थे और कुछ पैसे शूट करने के बाद लिए जाने थे। वहीं गौरव नड्डा को इस सारी साजिश के बारे में पता था और गौरव नड्डा के कमरे में बैठकर ही इस वारदात की प्लानिंग की गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख