ऊना। हिमाचल के ऊना जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने निजी होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह युवक पंजाब से अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
युवक ने होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
दरअसल ऊना जिला के चिंतपूर्ण में बीती सोमवार की रात करीब आठ बजे पंजाब के एक युवक ने मंदिर रोड पर बने एक निजी होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। युवक के पूरे शरीर पर फ्रेक्चर हुए हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने घायल को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। वहीं चिंतपूर्णी पुलिस को मामले की सूचना दी।
दौड़ते हुए होटल में गया था युवक
सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज किए और आगामी जांच शुरू की। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि युवक सड़क पर दौड़ता हुआ आया और होटल के अंदर चला गया। दुकानदार कुछ समय पाते इससे पहले ही होटल के अंदर गए युवक ने पीछे की तरफ जाकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छलांग लगाने से युवक की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हुई और टांग में फ्रैक्चर हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार
पंजाब से दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक
वहीं घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पंजाब से हिमाचल घूमने आया था। इस दौरान युवक ने अपने घर का पता और मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से बात की और उन्हंे चिंतपूर्णी बुलाया। युवक ने होटल से छलांग क्यों लगाई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार
क्या कह रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए चिंतपूर्णी थाना के एएसआई महेंद्र सिंह सोनी ने बताया कि युवक का नाम जतीन्द्र सिंह पुत्र सुरेंद्र फिल्लोर जालंधर का रहने वाला है। युवक ने छलांग क्यों लगाई पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। फिलहाल युवक को ऊना रेफर किया जा रहा है।