#अपराध

November 6, 2024

हिमाचल : वसूली पत्रकारों को VIP ट्रीटमेंट दे रहा था थानेदार, चंद घंटो में आई ऐसी खबर

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दो वसूली पत्रकारों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। जिले के SP ने पांवटा साहिब थाना प्रभारी करतार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस मामले के IO को भी बदल दिया है- जिसके कारण इस मामले को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं हो रही हैं।

थाना प्रभारी हुआ लाइन हाजिर

हालांकि, SP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने स्थानांतरण को रूटीन का हिस्सा बताया है। मगर अचानक हुए इस बदलाव को ठगी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के मामले में की गई कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 6 दिन पहले जेल से छूटा था युवक, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

SP ने किया फेरबदल

SP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पांवटा साहिब थाना प्रभारी की जगह माजरा थाना प्रभारी देवी सिंह को पांवटा थाना प्रभारी का जिम्मा दिया है और एडिनशल SHO पुलिस थाना अमर दत्त को माजरा पुलिस थाने में तैनात किया गया है। जबकि, पांवटा थाना प्रभारी करतार सिंह को नाहन पुलिस लाइन स्थानांतरण कर दिया है।

ठगों को मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट

बताया जा रहा है कि ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी VIP आवभगत से जुड़े हुए है। इस मामले में पांवटा साहिब कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अवनीत सिंह लांबा ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की थी। उनकी इस शिकायत पर ही पुलिस अधीक्षक ने यह फेरबदल किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान लेह में हुआ शहीद, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई अवनीत सिंह लांबा ने बताया कि वो पुलिस द्वारा मामले में की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इसी के आधार पर उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया।

क्या है पूरा मामला?

विदित रहे कि हाल ही में पांवटा साहिब के दो पत्रकारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पांवटा साहिब की एक प्राइवेट कंपनी के संचालक ने दोनों न्यूज प्लेटफॉर्म संचालकों पर संगीन आरोप जड़े हैं। उसका आरोप है कि दोनों आरोपियों ने झूठी खबरें प्रसारित करने की धमकी दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए

10 लाख रुपए की मांग

शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे अपने-अपने न्यूज प्लेटफॉर्म पर उसके खिलाफ जमीन से संबंधित झूठी खबरें प्रसारित करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए देने की मांग की है। उसने बताया कि पांवटा साहिब के रहने वाले अशोक कुमार बहुता और जसबीर सिंह हंस अशोका टाईम और खबरोबाला नाम से दो अलग-अलग न्यूज पोर्टल चला रहे हैं। उसने बताया कि दोनों आरोपियों अभी तक उससे एक लाख रुपए ऐंठ भी लिए हैं। उसने मामले के संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर पेश किए हैं। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए वहीं, शिकायत के आधार पर पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने अशोक कुमार बहुता और जसबीर सिंह हस के खिलाफ अभियोग संख्या 169/24, अधीन धारा 308(2), 356(2), 356 (3) BNS के तहत माला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

हिस्ट्री शीटर अपराधी है एक

बताया जा रहा है कि जसबीर सिंह हंस पुलिस थाना पांवटा साहिब का एक हिस्ट्री शीटर अपराधी है। वहीं, अशोक कुमार बहुता के खिलाफ भी पुलिस थाना पांवटा साहिब में कई अभियोग पंजीकृत हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख