#अपराध

August 9, 2024

बाहरी युवक ने पकड़ ली 10वीं की छात्रा, मैडम बचाने आई तो मुक्का मार के भागा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां पंचरुखी थाने के तहत एक सरकारी स्कूल में आधी छुट्टी के दौरान दसवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई है।

स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़

स्कूल की छात्रा के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम एक बाहरी युवक ने दिया है। इतना ही नहीं युवक ने स्कूल की अध्यापिका पर भी हाथ उठाया है। यह भी पढ़ें : दो बच्चों के साथ बह गई थी रील बनाने वाली कल्पना, 9वें दिन मिली देह; मासूम अभी भी लापता

जबरदस्ती करने लगा छेड़खानी

बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूल की सुरक्षा दीवार के साथ छात्रा को पकड़ कर जबरदस्ती छेड़खानी शुरू कर दी। इसी बीच स्कूल के बच्चों ने यह सब देखा तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना अध्यापिका को दी।

अध्यापिका पर भी उठाया हाथ

वहीं, जब छात्रा के बचाव के लिए स्कूल की अध्यापिका आई तो युवक ने उनको मुक्का मारने के लिए हाथ उठाया। मगर अध्यापिका किनारे हो गई और उनका बचाव हो गया। यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’

मौके से हो गया फरार

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था। फिलहाल, पुलिस द्वारा स्कूली छात्रा से पूछताछ की जा रही है ताकि युवक के बारे में पता लगाया जा सके।

छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़

आपको बता दें कि पिछले महीने हिमाचल की राजधानी शिमला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां रोहड़ू के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। आरोपी द्वारा प्राइमरी स्कूल की दो छात्राओं समेत सात छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत की गई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही के बाद लगे भूकंप के झटके, रही इतनी तीव्रता

कई बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले इसी साल 28 मार्च को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद ऐसे ही मामले मंडी और कांगड़ा जिला से भी सामने आए थे। मंडी जिला में भी एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे। वहीं, कांगड़ा जिला के जवाली में भी सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे।

दुकानदार ने की थी छेड़छाड़

राजधानी शिमला के नेरवा में उस समय हड़कंप मच गया था जब सरकारी स्कूल के साथ लगती दुकान के दुकानदार पर एक साथ दर्जन भर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। यह दुकानदार बच्चियों को सामान देने के बहाने से गलत तरीके से छूता था। आरोपी हिमाचल पुलिस का कमांडो भी रह चुका था और एक व्यक्ति की हत्या के लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख