सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कुनिहार के एक डाकघर में पोस्ट मास्टर ने नकदी और जरूरी कागजात चुराए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर दिया गया है। बता दें कि पोस्ट मास्टर पर 52,392 रुपये और कागजात चुराने के आरोप है।
चुरा लिए जरूरी कागजात
कुनिहार की शाखा पोस्ट मास्टर कोटी मोनू कुमार पर आरोप लगे हैं कि उसने शाखा से जरूरी कागजात चुराए हैं और साथ ही हजारों की नकदी पर हाथ साफ किए है। आरोपी हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे डाकखाना की सरकारी मोहर, मोबाइल फोन और कार्यालय की ऑर्डर बुक बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खजाने में आए कर्ज के 700 करोड़, सैलरी की टेंशन बरकरार
पुलिस कर रही जांच
पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि अभी आरोपी के पास से नकदी बरामद नहीं की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से रिमांड की मांग की जाएगी। जिसके बाद नकदी के बारे में पूछताछ की जानी है।
22 जून को की थी ज्वाइनिंग
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मोनू कुमार ने 22 जून को डाकघर कोटी शाखा में ज्वाइन किया था। यह आरोपी हमीरपुर शाखा से तबादला लेकर यहां आया था। इसक बाद जुलाई महीने में डाकघर में गड़बड़ी होने की सूचना अधिकारियों को मिली। जिसके बाद मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा
ऐेसे हुआ मामले का खुलासा
डाक निरीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि सहायक शाखा पोस्ट मास्टर ने उन्हें बताया कि नया ज्वाइन किए पोस्ट मास्टर मोनू कुमार ने शाखा डाकघर के 52,392 रुपये समेत कार्यालय के उपकरण और जरूरी कागजात चुराए और गायब हो गया है। जिसके बाद मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। वहीं, मंगलवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पिछले रिकॉर्ड खंगाना भी शुरू कर दिए है।