कुल्लू। आपने अकसर किसी वीआईपी या वीवीआईपी की गाड़ी के आगे पुलिस की पायलट गाड़ी को चलते हुए देखा होगा। लेकिन अब नशा तस्कर भी शराब की अवैध तस्करी के लिए पायलट गाड़ी का प्रयोग करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है।
यहां शराब से भरी जीप के आगे एक गाड़ी पायलट के रूप में चल रही थी। जो पीछे शराब से भरी जीप के चालक को आगे का रास्ता साफ होने का इशारा कर रही थी। लेकिन इन दोनों गाड़ियों के तस्कर पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाए।
21 और 28 साल के दो युवक गिरफ्तार
दरअसल कुल्लू जिला के भुंतर में पुलिस ने एक जीप को पकड़ा है। इस जीप में अवैध शराब भरी हुई थी। इस जीप के आगे एक अन्य गाड़ी पायलट के रूप में चल रही थी। पुलिस ने जीप से 100 से भी अधिक शराब की पेटियां जब्त की हैं। वहीं पायलट वाहन को चला रहा युवक भी पुलिस के हाथ लग गया है। बड़ी बात यह है कि दोनों ही गाड़ियों की चालक मात्र 21 और 28 साल के युवक हैं और दोनों ही कुल्लू जिला के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार को अकेला छोड़ गया 25 वर्षीय युवक, दोस्तों के साथ आया था घूमने
नाकाबंदी में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप
मामले की जानकारी देते हुए भुंतर थाना प्रभारी राम लाल ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम ने बाहमी नाला सड़क पर भुंतर से गड़सा के बीच नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच एक कार (एचपी 39 ई 2259) गड़सा की तरफ से आई, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इस कार को 28 साल का कृष्ण कुमार निवासी कुल्लू चला रहा था।
कौन कौन सी भरी थी शराब
- जीप में मिली 1620 अवैध शराब की बोतलें
- ब्लेंडर प्राइड की 30 पेटियां
- संतरा की 30 पेटियां
- रॉयल स्टैग की 30 पेटियां
- बियर ट्यूबोर्ग की 45 पेटियां पकड़ीं
आगे चल रही गाडी दे रही थी रास्ता साफ होने का संकेत
इसी बीच पीछे एक जीप (एचपी 66 6576) आई। पुलिस ने जीप की जांच की तो पाया उसमें अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस चेकिंग में जीप से पुलिस को 1620 अवैध शराब की बोतलें मिली हैं। यह 135 शराब की पेटियां हैं। जिसमें देशी, अंग्रेजी और बीयर की पेटियां शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आगे चल रहा वाहन चालक जीप चालक को रास्ता साफ होने का संकेत दे रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कमरे में सो रहा हर्षित जोर से चिल्लाया, परिजन पहुंचे तो बेसुध पड़ा था
135 पेटी अवैध शराब पकड़ी
पुलिस ने जब जीप चालक 21 वर्षीय चंद लाल से अवैध शराब के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने गाड़ी में अवैध शराब की 135 पेटियों को अपने कब्जे में लेकर दोनों गाड़ियों के चालकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस जीप चालक से पूछताछ में यह जानने का प्रयास करेगी, कि वह इस अवैध शराब को कहां से लाया था और इसे आगे कहां ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब होंगे साक्षात्कार
आरोपियों के प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी
भुंतर थाना प्रभारी राम लाल ठाकुर ने बताया कि अवैध शराब से भरी जीप के लिए कार चालक पायलट का काम कर रहा था। ये गाड़ी दूसरी जीप, जिसमें शराब की अवैध तस्करी हो रही थी, उसे रास्ता साफ होने का इशारा दे रही थी, लेकिन भुंतर पुलिस ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका के बाद सोनिया गांधी भी पहुंची हिमाचल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस नाके को देख बदला था रूट
भुंतर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की जीप मंडी की तरफ से आ रही थी, लेकिन बजौरा में पुलिस ने नाका लगा रखा था, जिसके बाद कार चला रहे ड्राइवर के इशारे पर जीप वाले ने पनारसा से अपना रोड़ बदला और वो हुरला होकर गड़सा से निकलने की फिराक में था, लेकिन भुंतर पुलिस ने गड़सा में जीप और अवैध शराब के साथ पायलट कार ड्राइवर को भी धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: झाड़ियों में पड़ी मिली महिला, कौन है, कहां से आई- कुछ नहीं चला पता
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि भुंतर पुलिस ने अवैध शराब की 1620 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।