#अपराध

November 18, 2024

हिमाचल: निजी बस में नशे की खेप ले जा रहा था युवक, की ऐसी हरकत-खुल गई पोल

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया अब सार्वजनिक वाहनों में नशे की तस्करी को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। नशा तस्कर बसों में नशे की बड़ी खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रहे हैं। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से उनकी यह चाल भी सफल नहीं हो पा रही है। बीते रोज मंडी जिला में पुलिस ने एचआरटीसी की बस में सफर रहे नशा तस्कर के पास से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद की थी। अब ऐसा ही मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है।

निजी बस में पकड़ा चरस तस्कर

चंबा जिला पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए अभियान में आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने एक निजी बस में सफर कर रहे युवक के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद की। इस युवक के पास से पुलिस को दो किलो से भी अधिक चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती: 90 अंकों की परीक्षा… 2 घंटे का समय, सिलेबस किया जारी

पुलिस को क्यों हुआ युवक पर शक

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंबा जिला में एक बस में नशे की तस्करी की जा रही है। जिस पर चंबा सदर थाना पुलिस की टीम ने चंबा तीसा सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर दी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक निजी बस को भी चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान बस में बैठे एक युवक की हरकतों पर पुलिस को कुछ शक हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली भर्ती- 10वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

कितनी मिली चरस

पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो युवक के कब्जे से पुलिस को 2 किलो 134 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और नशे की खेप को कब्जे में लिया। आरोपी की पहचान विकी पुत्र मान सिंह निवासी भलूईं डाकघर लेसुइं तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या कह रही पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना चंबा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने परिवार और बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। आपके आसपास कहीं भी अगर नशा बिक रहा है या कोई नशा ले रहा है, तो इसकी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें। यह भी पढ़ें : ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही घास से भरी जीप हुई खाक, चालक भी झुलसा

एचआरटीसी बस में पकड़ी 4.702 किलोग्राम चरस

बता दें कि बीते रोज मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम ने एचआरटीसी की कुल्लू डीपो की बस में सफर कर रहे व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप पकड़ी थी। यह बस कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी एचआरटीसी बस में मंडी जिला के औट से बतौर सवारी चढ़ा था। बीएसएल कॉलोनी की टीम ने नगर परिषद सुंदरनगर के अंतर्गत हमसफर चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। जहां पुलिस ने इस आरोपी को 4ण्702 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक

जम्मू का रहने वाला है आरोपी

आरोपी की पहचान 34 वर्षीय चमन लाल के रूप में हुई है। जो कि जम्मू.कश्मीर के सांबा जिले का रहने वाला है। पुलिस टीम ने खेप को सील कर कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बरामद की गई इस चरस की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख