#अपराध

January 10, 2025

हिमाचल में PNB से 20 लाख के गहने गायब, 35 साल पहले लिया था महिला ने लॉकर

हिमाचल के PNB में चोरी

शेयर करें:

PNB Locker

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बैंक में चोरी होने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय सोलन के एक सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के गहने गायब हो गए हैं। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।

 

बैंक लॉकर से गहने गायब

 

लोगों को बैंक लॉकर में रखे अपने गहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत करीब तीन दिन पहले पुलिस को दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव

 

35 साल पहले लिया था लॉकर

 

पीड़िता ने बताया कि पिछले करीब 35 साल से उसका PNB शाखा माल रोड सोलन में लॉकर है। उसने बताया कि 35 साल पहले उसने अपने गहने रखने के लिए बैंक में लॉकर लिया था। जिसमें उसने अपने सोने और चांदी के सभी कीमती गहने रखे थे।

 

20 लाख के गहने चोरी

 

पीड़िता ने बताया कि उसने बैंक लॉकर में करीब 20 लाख के गहने रखे हुए थे। जिसमें-

  • एक सिर में पहनने का टिक्का
  • एक नक की नथ
  • एक शीशूफल
  • एक गले का हार
  • एक कान के सेट की जोड़ी
  • चार सोने के कड़े (गोखरू)
  • एक माता का चांदी का मुकुट
  • अगूंठियों के चार नग
  • 2 चांदी की अंगूठियां

यह भी पढ़ें : हिमाचल : JCB ड्राइवर ने चचेरे भाई को रौंदा, झाड़ियों के बीच बैठा था बेचारा

पैरों तले खिसकी जमीन

पीड़िता ने बताया कि वो समय-समय पर बैंक में जाकर अपने गहने चेक भी करती थी। बीती 25 जून को भी उसने बैंक जाकर अपना लॉकर चेक किया था। उस वक्त उसमें सारे गहने थे। मगर बीती 4 जनवरी को जब वो बैंक गई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

लोगो में चिंता का माहौल

पीड़िता ने बताया कि उसने बैंक प्रबंधक को कहा कि उसे लॉकर से कुछ सामान निकालना है। ऐसे में प्रबंधक ने उसके साथ असिस्टेंट मैनेजर को लॉकर के पास भेजा। मगर वहां पहुंचते ही दोनों हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने पाया कि लॉकर का ताला खुला हुआ था और उसमें कोई सामान नहीं था। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना के बाद से बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं और ग्राहकों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के क्रशर मालिक ने नहीं दी फिरौती, तो जा*न लेने निकला शूटर; पुलिस ने धरा

 

उधर, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द पता लगा लिया जाएगा आखिर बैंक लॉकर से महिला के गहने गए तो गए कहां।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख