सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने कूरियर के माध्यम से हो रही चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है।इस कृत्य को अंजाम देने वाला आरोपी महज 21 साल का है।
भाई को भेज रहा था चरस
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कूरियर के माध्यम से चरस की खेप अपने भाई को कोच्चि भेज रहा था। मगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चरस की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार
कैसे हुआ खुलासा?
आपको बता दें कि चरस तस्करी का यह मामला सोलन जिले के कंडाघाट से सामने आया है। मामले की शिकायत रावली गांव में कूरियर सेवा की दुकान चलाने वाले अजय कुमार ने कंडाघाट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि 4 दिसंबर को शाम के समय तीन लड़के उसकी दुकान पर आए। यह लड़के पहले भी कई बार उपने कूरियर लेने दुकान पर आते रहते हैं। इन्हीं लड़कों में से एक ने डिलीवरी ब्वाय चंद्र सिंह को एक काले रंग की टेप से सील पीला लिफाफा दिया।
यह भी पढ़ें : न्यू प्रेम बस ने रौंदी कार, बेटे के सामने मां ने ली अंतिम सांस
फोटोफ्रेम बता दिया पार्सल
लड़के ने कहा कि इस पार्सल के अंदर फोटो फ्रेम है- इसे आराम से डिलीवर करवाना ताकि टूट ना जाए। लड़के ने चंद्र को बताया कि इस पार्सल को कोच्चि भेजना है। युवक ने चंद्र के फोन पर गूगल-पे के माध्यम से 293 रुपए भेज दिए।
इसके बाद चंद्र दुकान में आया और पार्सल को हिलाकर देखा तो लिफाफे के अंदर से टुकड़ों जैसी आवाज आई। ऐसे में उसने शक के आधार पर पार्सल की काली टेप को उखाड़ा। उसने पाया कि पार्सल में अंदर एक चॉकलेट का पैकेट था और उस पर भी काले रंग की टेप लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब होगी और क्या रहेंगे मुद्दे
कूरियर से भेज रहा था चरस
चंद्र ने फिर चॉकेलट का पैकेट खोलकर चेक किया तो उसके अंदर उसे जेम्स के दो पैकेट, एक छोटी चॉकलेट और काले रंग की रोटी के आकार में छोटे पारदर्शी लिफाफों में लिपटे आठ पैकेट मिले। चंद्र ने जब इन्हें पैकेट्स को सूंघा तो उसने पाया कि यह मादक पदार्थ है। ऐसे में उसने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पैकेट को कब्जे में ले लिया। जांच में पाया गया कि पैकेट में 80 ग्राम चरस थी- जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
21 साल का है आरोपी
आरोपी की पहचान एकलव्य शर्मा (21) के रूप में हुई है- जो कि J&K के उधमपुर के सुभाषनगर जिला उधमपुर जम्मू-कश्मीर को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि एकलव्य सोलन में एक निजी विवि का छात्र बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार
मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह कूरियर कंपनी के मालिक और डिलीवरी ब्वाय के संदेह के आधार पर चरस तस्करी के इस मामले का खुलासा हो पाया है। आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
साथियों से भी हो रही पूछताछ
शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी इस पार्सल को अपने भाई को भेज रहा था- जो कि कोच्चि में नौकरी करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि चरस के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।