#अपराध

August 6, 2024

खड्ड के बीचों बीच चट्टानों में फंसी थी देह, शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। यह शव कांगड़ा जिला के तहत बहती बनेर खड्ड में मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

कांगड़ा जिला में बनेर खड्ड में मिली व्यक्ति की देह

पुलिस थाना हरिपुर के तहत बहती बनेर खड्ड में स्थानीय लोगो ने एक व्यक्ति के शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव खड्ड में गुलेर की तरफ चट्टानों में फंसी हुई है। मृतक व्यक्ति पूरी तरह से नग्न अवस्था में था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी चमन लाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा

नहीं हुई मृतक व्यक्ति की शिनाख्त

मौके पर पहुंचे डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच लग रही है। वहीं शव 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक व्यक्ति की दाहिनी बाजू में शिवजी और बाई बाजू की कलाई में ओम का चिन्ह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को देहरा अस्पताल भेज दिया है। यहां शव शवगृह में दो दिन शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खोदे गड्ढे में जाएगा केंद्र का बजट: कंगना रनौत डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आंशका जताई जा रही है कि पिछले दिनों ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण यह शव बहता हुआ यहां पहुंचा हो। फिलहाल पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैल रही पीलिया की बीमारी, जानिए क्या है लक्षण- कैसे करें बचाव

हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें

बिजली के खंभे से टकराई बाइक, मां-बाप ने खो दिया 21 साल का बेटा
हिमाचल के मंडी जिला के डैहर में एक 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था। इसी बीच अचानक से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगी बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे.... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख