#अपराध

September 27, 2024

हिमाचल में शिवलिंग तोड़ने का मामला: समुदाय विशेष पर भड़के लोग, तनावपूर्ण हुआ माहौल

शेयर करें:

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में हिंदूओं की आस्था का केंद्र भगवान शिव की शिवलिंग तोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले के बाद हिंदू समाज के लोग भड़क गए हैं। यह मामला आज यानी शुक्रवार को नगरोटा बगवां से सामने आया। यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में रखे शिवलिंग को ही खंडित कर दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने इसके लिए विशेष समुदाय के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

शिवालय में खंडित की शिवलिंग

दरअसल नगरोटा बगवां के गांधी मैदान के पास ही स्थित एक शिवालय में स्थापित शिवलिंग को किसी अज्ञात शख्स ने खंडित कर दिया। आज शुक्रवार सुबह जैसे ही लोग मंदिर में शिवलिंग की पुजा करने पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग खंडित मिला। यह खबर कुछ ही देर में पूरे नगरोटा बगवां शहर और आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग की तरह फैल गई। शिवलिंग को खंडित करने पर भड़के लोग नगरोटा बगवां के गांधी मैदान में एकत्रित हो गए। गांधी मैदान में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

लोगों ने की नारेबाजी, बंद रखी दुकानें

इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया। शिवलिंग खंडित करने के विरोध में नगरवासियों ने बाजार में एकत्रित होकर नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया। वहीं व्यापार मंडल के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया, लेकिन बाद में पूरे दिन के बंद का ऐलान कर दिया गया।

लोगों ने विशेष समुदाय की दुकानें खाली करने का किया प्रयास

बाजार में एकत्रित हुए लोगों ने शिवलिंग तोड़ने की घटना की निंदा की और अपना रोष व्यक्त किया। लोगों ने उक्त घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान लोगों ने समुदाय विशेष को किराये पर दी गई दुकानों और मकानों को खाली करने की भी मांग की। यही नहीं लोगों ने कुछ दुकानों को खाली करवाने का भी प्रयास किया। यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नगरोटा बगवां

लोगों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। पुलिस के जवानों ने बाजार में गश्त भी की। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने खुद नगरोटा बगवां में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा! इस दौरान एसडीएम मनीष शर्मा, डीएसपी अंकित शर्मा और एसएचओ प्रकाश चंद सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस ने गांधी मैदान में स्थित एक समुदाय विशेष के एक स्थल की सुरक्षा के लिए भी वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

वहीं पुलिस ने शिवलिंग तोड़ने के मामले में नगरोटा बगवां पुलिस थाना में धारा 298 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि जांच.पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में संलिप्त आरोपी शीघ्र गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि बाजार में कुछ दुकानों को खाली करवाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया और बातचीत के जरिये शांतिपूर्वक ढंग से लोगों को समझाकर शांत किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से पैसे कमाने आया था अनिल, परिजनों को मिली ऐसी खबर

क्या बोले विधायक आरएस बाली

बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली भी गांधी मैदान पहुंचे और शिवलिंग तोड़ने की घटना को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने की ऐसी कोई भी हरकत नहीं होनी चाहिए, जिससे समाज में रोष फैले। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला जो कोई भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख