सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने तीन युवकों को चरस की खेप और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों ने 2.820 किलोग्राम चरस और 2 लाख रुपए कैश बरामद की है।
एक ही गांव के हैं दो आरोपी
तीनों आरोपियों में से दो प्रदेश की राजधानी शिमला के रहने वाले हैं। जबकि, एक युवक पांवटा साहिब, जिला सिरमौर का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय आशीष कुमार, 44 वर्षीय विपिन बासु और मनजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। आशीष और विपिन दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
नशे की खेप और कैश बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस को युवकों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने युवकों से नशे की खेप और कैश बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
युवक से मिली चरस: साथी महिला को भी करवाया अरेस्ट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से दो किलोग्राम चरस बरामद की है।
पूछताछ में मामले में महिला की संलिप्ता पाई गई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला को...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कॉलेज स्टूडेंट्स से मिला तीन तरह का नशा
नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस लाखों जतन कर रही है। मगर इसके बावजूद नशे की पकड़ के मामले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने दो छात्रों से नशे की खेप बरामद की है।
हैरानी वाली बात यह है कि इन दोनों छात्रों के पास से चरस-चिट्टा और अफीम, यानी तीन तरह के नशे बरामद किए गए हैं। आरोपी छात्र कॉलेज में पढ़ते हैं और रामपुर में किराए के कमरे...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें