सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पावंटा साहिब में एक महिला का शव मिला है। शव बेहद क्षत-विक्षता हालत में मिला है। महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
क्षत-विक्षत मिला महिला का शव
फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस टीम ने गुमशुदा लोगों के परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका के बाद सोनिया गांधी भी पहुंची हिमाचल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
नहीं हो पाई मृतका की पहचान
जानकारी के अनुसार, महिला का शव पावंटा साहिब से करीब पांच किलोमीटर दूर बाता मंडी के पास मिला है। अभी तक ना तो मृतका की शिनाख्त हो पाई है और ना ही ये पता चल पाया है कि मृतका की मौत कैसे हुई है।
क्या है मौत का कारण?
शुरुआती जांच में शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत हुए कई दिन हुए हैं। माना जा रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब होंगे साक्षात्कार
हत्या या हादसा?
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिर ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है या किसी ने महिला ने हत्या कर दी है।
कौन है मृतका?
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है- ताकि पता लगाया जा सके कि मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है।