कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर अपने भाई को ठग लिया है। बहन ने बीमार भाई के खाते से साढ़े दस लाख रुपए गायब कर दिए हैं।
बहन ने भाई को ठगा
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्यरत है। पीड़ित की बड़ी ने अपनी बहन, भांजी और युवक के खिलाफ पालमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल
घर पर बीमार पड़ा है भाई
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पालमपुर के चौकी वार्ड का रहने वाला है। उसकी बहन और भांजी दिल्ली में रहती हैं। पीड़ित इन दिनों बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।य़ उसे जालसाजी का पता तब चला जब उसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ी।
साढ़े दस लाख रुपए किए गायब
उसने पाया कि उसके खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपए गायब थे। इस पर जब छानबीन की गई तो उसे पता चला कि उसके खाते से ये सारा पैसा उत्तर प्रदेश के रहने वाले आयुष नाम के युवक ने निकाला है। जिसमें उसका साथ उसकी बहन और भांजी ने भी दिया है। आयुष ने ये पैसा उसकी भांजी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, बूढ़ी मां से छिन गया सहारा
बड़ी बहन को पता चली सच
बताया जा रहा है कि इस बात का सबसे पहले पता सितंबर में पीड़ित की बड़ी बहन को चला। जिसने फिर पीड़ित को पूरी बात बताई और उसकी ओर से पालमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस घटना के बाद दोनों भाई-बहन और परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
ATM कार्ड का किया दुरुपयोग
उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया कि खाते से पैसे निकालने के लिए व्यक्ति के ATM कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। इस जालसाजी को अंजाम पीड़ित की बहन, भांजी और एक अन्य युवक ने दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता
बहन, भांजी और युवक ने की जालसाजी
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने ठगी के इस मामले में मां-बेटी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अब पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी और पता लगाएगी कि उन्होंने और कहां-कहां ऐसी ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ये भी पता लगाएगी कि पीड़ित की बहन और भांजी का युवक से क्या रिश्ता है।