#अपराध

August 8, 2024

मायके में रह रही पत्नी को मिलने बुलाया, फिर उसके सामने नदी में कूद गया पति

शेयर करें:

शिमला। अक्सर हम देखते हैं कि पति-पत्नी के बीच अगर किसी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो वो उसे मिल बांट कर सुलझा लेते हैं। मगर बहुत बार ऐसा भी होता है कि बात सुलझने की बजाय बिगड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल से सामने आया है।

पत्नी के सामने नदी में कूदा पति

यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सामने पब्बर नदी में छलांग लगा दी है। नदी में कूदने वाला व्यक्ति ऊना जिले के अंबोटा का रहने वाला है। करीब एक-डेढ़ साल पहले उसकी शादी जांगला के बखोली गांव की लड़की के साथ हुई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आधा दर्जन लड़कियां रेस्क्यू मामले में बखोली गांव की शालू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शालू ने बताया कि उसका पति आकाश उसके सामने नदी में कूद गया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आकाश की तलाश शुरु कर दी है।

मायके में रह रही थी पत्नी

बताया जा रहा है कि शालू पिछले एक-दो महीने से अपने मायके बखोली में रह रही थी। शालू ने पुलिस के बताया कि बुधवार को आकाश ने उसे फोन किया। आकाश ने उससे कहा कि वह उससे मिलने रोहड़ू आ रहा है- वो भी आ जाए। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

पति ने मिलने के लिए बुलाया

इसी के चलते जब शालू रोहड़ू पहुंची तो आकाश ने उसे फोन करके कहा कि वह बखिरना पुल के पास है। वह उससे मिलने बखिरना पुल पर आ जाए। इसके बाद शालू आकाश से मिलने बखिरना पुल पहुंची। यहां पर आकाश ने शालू के सामने पुल से नीचे पब्बर नदी में छलांग लगा दी।

पब्बर नदी में सर्च अभियान शुरू

मामले की पुष्टि करते हुए SHO रोहड़ू प्रवीण ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आकाश की तलाश में पब्बर नदी के तट पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख