ऊना। आजकल के दौर में ज्यादातर लोग किसी ना किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में कई बार कुछ लोगों की दवाइयों का ज्यादा सेवन करने से मौत भी हो जाती है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। यहां अंब उपमंडल में 23 वर्षीय विवाहिता की दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिगड़ गई काफी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना अंब के तहत टकराला क्षेत्र में शनिवार रात 23 वर्षीय विवाहिता निशा कुमारी ने ओवरडोज दवाई ले ली। जिसके चलते उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई।
PGI चंडीगढ़ में हुई मौत
इसके बाद उसके परिजनों द्वारा तुरंत उसे आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। PGI अस्पताल चंडीगढ़ में उपचार के दौरान निशा ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ किया मुंह काला, मिली ये सजा
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। निशा की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गहनता से हो रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसूधा सूद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मौत के कारण दवाई का ओवरडोज बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से करते थे नशा सप्लाई, 2 युवतियों समेत पकड़े गए छह लोग
मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम गहनता से मामले की जांच कर रही है।