शिमला। हिमाचल सरकार द्वारा बिजली बोर्ड में इंजीनियरों के पद समाप्त करने और ड्राइवरों को नौकरी से हटाने के फैसले से कर्मचारी काफी नाराज हैं। इसी के चलते आज सूबे में बिजली बोर्ड कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों पूरी करवाने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेशभर में किया जाएगा ब्लैक आउट
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि अगर सुक्खू सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो दिवाली के बाद प्रदेशभर में ब्लैक आउट किया जाएगा। बिजली बोर्ड कर्मचारियों और इंजीनियरों का संयुक्त मोर्चा पहले भी ब्लैक आउट की चेतावनी दे चुका है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दारू लेने पहुंचे ठेके- बोतल ना मिलने पर की फायरिंग
कर्मचारियों की मांगे-
- विद्युत कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली
- इंजीनियरों के समाप्त किए गए 51 पदों की बहाली
- नौकरी से हटाए गए 81 ड्राइवरों को वापस नौकरी देना
किया जाएगा उग्र आंदोलन
संयुक्त मोर्चे के सह-संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी 21 महीने से OPS की बहाली करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच सुक्खू सरकार ने ऐसे फैसले लेकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए सुक्खू सरकार द्वारा लिया गया फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता
उन्होंने कहा अभी फिलहाल सांकेतिक प्रदर्शन है। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, लेकिन अगर सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो कर्मचारी काम नहीं करेंगे और प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा ब्लैक आउट किया जाएगा।
फैसला वापस ले सुक्खू सरकार
आपको बता दें कि सुक्खू सरकार के इस फैसले पर ऑल इंडिया इंजीनियर पॉवर फेडरेशन AIEPF ने भी हैरानी जताई है। AIEPF ने भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के आंदोलन में समर्थन देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला
सुक्खू सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
विदित रहे कि, सुक्खू सरकार ने राज्य बिजली बोर्ड में इंजीनियरों के 51 फंक्शनल पदों को खत्म कर दिए हैं। साथ ही 81 ड्राइवरों को भी नौकरी से निकाल दिया है। सुक्खू सरकार के इस फैसले के बाद आउटसोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है। ये ड्राइवर पिछले 10-12 साल से आउटसोर्स पर बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे रहे थे।