कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कृषि विवि पालमपुर में आउटसोर्स पर तैनात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
बता दें कि घटना का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। मृतक के पिता ने बेटे की मौत को लेकर कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाना खा रहा था परिवार, उठकर कमरे में चली गई महिला और…
ड्यूटी पर गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, युवक कृषि विवि पालमपुर में आउटसोर्स पर कार्यरत था। बीती रात को वो अपनी ड्यूटी पर था, लेकिन सुबह वो मृत पड़ा मिला। इसके बाद मामले के बारे में पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया।
पिता ने पुलिस कार्रवाई से किया मना
इसी दौरान मृतक के पिता ने कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि उसके स्वास्थ्य कारणों को देख कर परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से मना किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 साल का इंतजार खत्म, आज रस्सी से पहाड़ी पार करेंगे सूरत राम
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भुपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई थी। मगर परिजनों ने कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया।
नहीं पता चला मौत का कारण
वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि कारण चाहे जो भी हो पुलिस कार्रवाई तो होनी चाहिए ताकि पता चल सके युवक की मौत किन कारणों से हुई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक किसी बात से परेशान था तो कुछ का कहना है कि किसी ने उसे मार दिया होगा। मगर मौत के असली कारणों का किसी को कुछ पता नहीं है।