#अपराध

October 16, 2024

हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चला था युवक, लगा 50.15 लाख का चूना

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति ने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपनी सारी जमा-पूंजी गंवा दी है। कांगड़ा जिले के बैजनाथ में एक युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में सात गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में शातिरों को लाखों रुपए लुटा दिए हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगी

बताया जा रहा है कि युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पहले भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करता है। युवक को शातिरों ने व्हाट्सएप ग्रुप में मोटी कमाई करने का झांसा दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकान में सफाई करते विपन को का*टा सांप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ युवक को ठगी का एहसास तब हुआ तब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उससे और पैसे मांगे गए। इसके बाद युवक ने तुरंत धर्मशाला साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज में एक लिंक आया। जिस पर क्लिक करके वे एक ग्रुप से जुड़ गया। इसी ग्रुप में उसे शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का झांसा दिया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल लड़ी हक की लड़ाई, अब लेफ्टिनेंट कर्नल बने रघुवीर

ऑनलाइन ट्रे़डिंग में लगाया पैसा

शातिरों ने युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगाने की बात कही। साथ ही उसे यकीन दिलाया कि वो ऑनलाइन ट्रेडिंग के बदले उसे उसके लगाए हुए पैसों के सात गुना पैसे मिलेंगे।

50.15 लाख रुपए का लगा चूना

युवक शातिरों की बातों में आ गया और उसने लाखों रुपए लुटा दिए। उसने बीते अगस्त महीने से करीब दस ट्रांसजेक्शन्स में 50.15 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डाल दिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

युवक ने बताया कि शुरू में उसे रिफंड मिलता दिखाया गया। मगर जब वो पैसे निकालने लगा तो उससे और पैसे देने की मांग की गई। जिसके चलते उसे अब ठगी का एहसास हुआ है और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP नॉर्थ जोन साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम द्वारा युवक की बैंक डिटेल खंगाली जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि युवक ने किन-किन खातों में और कहां-कहां ट्रांजेक्शन की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख