#अपराध

March 20, 2024

हिमाचल: पिता को ढूंढ रहा था बेटा, ब्यास नदी के बीच पत्थरों में फंसी मिली देह

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेशभर से आए दिन किसी ना किसी की मौत की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की लाश नदी में पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली है।

मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है

पानी में शव मिलने की सूचना फैलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पानी में पत्थरों के बीच फंसी थी लाश

मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के पतलीकूहल क्षेत्र के जटेहढ़ विहाल गौसदन के पास कुछ लोग अपना काम कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने ब्यास नदी में पत्थरों के बीच एक व्यक्ति की लाश फंसी हुई देखी। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

बेटे की मौजूदगी में नदी से निकाला शव

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश को नदी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पिता को ढूंढते हुए बेटा भी वहीं घटनास्थल पर पहुंच गया था। मृतक की पहचान सोहन लाल पुत्र स्व. सूरदास गांव माहिली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौत के असली कारणों का होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए पतलीकूहल थाना के प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख