#अपराध

January 9, 2025

हिमाचल में होम स्टे चलाता था बुजुर्ग दंपती, पर्यटकों ने पति के सामने छीनी पत्नी की सांसें

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां मणिकर्ण घाटी के रशोल में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। जबकि, उसके पति को भी हत्यारों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बुजुर्ग महिला का कत्ल

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपती यहां चार कमरों का एक होम स्टे चलाता था और जिस वक्त ये वारदात हुई- उस समय होम स्टे में कुछ पर्यटक भी ठहरे हुए थे। मगर घटना का बाद से पर्यटक मौके से फरार हैं। यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम

होम स्टे चलाते थे दोनों

शक जताया जा रहा है कि पर्यटकों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है और फिर खुद मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम और FSL टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पति गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, घटना बीती शाम पेश आई है। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें : HAS सेकेंड टॉपर बने मोहित, बचपन से था अफसर बनने का सपना शुरुआती जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने बुजुर्ग दंपती पर लाठियों और तेजधार से हमला किया है। इस हमले में बुजुर्ग महिला गंगी देवी (65) की मौत हो गई है। जबकि, उसका पति धनी राम (70) गंभीर रूप से घायल है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव चौहान ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि, धनी काम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले पी शराब- फिर सिगरेट के लिए हुई बहस, युवक ने दोस्त को भेजा परलोक

होम स्टे में ठहरे थे पर्यटक

पुलिस टीम मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम द्वारा होम स्टे में ठहरे पर्यटकों की तलाश की जा रही है। पुलिस होम स्टे के रजिस्टर को भी खंगाल रही है, जिसमें होम स्टे में ठहरने वालों के नाम व पते दर्ज होते हैं। धनी राम की हालत में सुधार होने के बाद उसके बयान भी कलमबद्ध किए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख