#अपराध

January 1, 2025

हिमाचल : खड्ड में पड़ा मिला बुजुर्ग, नए साल के पहले दिन निकलेगी घर से अर्थी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। सुंदरनगर उपमंडल के छातर गांव के पास सुकेती खड्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।

खड्ड में पड़ी मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय लोग अपने काम से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खड्ड के बीचों-बीच एक बुजुर्ग को पड़े हुए देखा। इसके बाद स्थानीय पंचायच प्रधान की मदद से इस बाबत पुलिस को सूचित किया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : न्याय के देवता का जन्मदिन आज, नहीं करते किसी को निराश

गांव की ही खड्ड में हुआ हादसा

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 68 वर्षीय गंगा राम के रूप में हुई है- जो कि सुंदरनगर के छातर गांव का रहने वाला था। गंगा राम का शव उसके गांव की खड्ड में ही पड़ा मिला है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP भरत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्खल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से चिट्टा की सप्लाई करने पहुंचे थे 4 यार, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

नए साल पर घर से निकलेगी अर्थी

उधर, ग्रामीणों का कहना है कि यह बेहद दुखद बात है कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है। वहीं, गंगा राम के परिवार पर नए साल के पहले दिन ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नए साल के पहले दिन ही उनके घर से अर्थी उठेगी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र मे माहौल गमगीन है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख