#अपराध

November 14, 2024

हिमाचल : काम के सिलसिले में निकला शख्स हुआ गायब, दर-दर भटक रहा परिवार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक व्यक्ति शिमला से लापता हो गया है। व्यक्ति के लापता होने से परिवार काफी पेशान है। लापता व्यक्ति की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। बेटे ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई है।

सिरमौर का व्यक्ति शिमला से लापता

बताया जा रहा है कि व्यक्ति सिरमौर से काम की तलाश में शिमला आया था। उसके पास कोई फोन नहीं था- वो घर पर किसी अन्य व्यक्ति के फोन से फोन करता था। परिजनों ने लापता व्यक्ति को ढूंढने की मदद करने की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें : मासूम को साथ लेकर शादी में जा रही थी ननद-भाभी, नाले में जा गिरी कार

घर से आया था काम करने

लापता व्यक्ति की पहचान धनाराम (57) के रूप में हुई है- जो कि जिला सिरमौर के कयाणा गांव का रहने वाला है। धनाराम के बेटे मितर सिंह ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसके पिता सिरमौर से काम करने के लिए मंडी गए थे। उसके बाद फिर वो मंडी से शिमला के ननखड़ी काम करने चले गए और फिर वापस ननखड़ी के बाद शिमला आए थे।

एक महीने से लापता

मितर सिंह ने बताया कि एक महीना पहले धनाराम ने पुराना बस स्टेंड शिमला से फोन करके बताया कि वो पुराना बस स्टेंड शिमला में रह रहा है। फिर कुछ दिन बाद परिजनों को छोटा शिमला थाने से फोन आया कि धनाराम शराब पीकर इधर-उधर घूमता रहता है- इसे यहां से घर वापस ले जाओ। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह

नहीं लौटा वापस घर

इसी के चलते परिजनों ने धनाराम को ऑनलाइन किराया भेजा और घर वापस आने को कहा। परिजनों के कहने पर धनाराम घर आने के राजी हो गया और उसने कहा कि वो घर आ रहा है, लेकिन आज तक वो घर नहीं लौटा है।

कैसा दिखता है धनाराम?

  • सिर पर किन्नौरी टोपी
  • काली कमीज
  • आधी बाजू की सदरी
  • पजामा
  • कद -5 फूट
  • रंग- गेहुंआ और सफेद दाड़ी
यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO के ड्राइवर को बाइक चालक ने कुचला, नाके पर था तैनात उधर, पुलिस ने बेटे की शिकायत के आधार पर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा सभी थानों को लापता व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख