मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर में स्थित निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल में हुई छात्रा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नर्सिंग छात्रा अंजना सिंह ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
क्या हुआ अंजना के साथ?
पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है-हिमाचल : नर्सिंग छात्रा की सहेलियां खोलेंगी राज, सब अलग-अलग दे रहीं बयान बल्कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन दोस्तों ने चला रखा था नशे का बिजनेस, घर-घर पहुंचाते थे काला सोना
खुलेगा मौत का राज
अंजना के पिता भगत राम ने मांग की है कि अंजना के कमरे में रहने वाली छात्राओं से गहनता से पूछताछ की जानी चाहिए। तभी अंजना की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी और राज खुल पाएगा कि अंजना के साथ उस रात हॉस्टल में क्या हुआ था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हफ्ता पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था बलिदानी राकेश, मां-पत्नी बेसुध
दबाया जा रहा केस
परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने का आरोप लगायए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस तथ्यों को छुपाने और केस को दबाने की कोशिश कर रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम को घटनास्थल से कोई सबूत नहीं मिले हैं। जबकि, हॉस्टल की अन्य लड़कियों के बयान विरोधाभासी हैं। हॉस्टल के CCTV भी खराब होने की बात कही जा रही है
सिर्फ सिर पर ही चोट क्यों?
मृतका के पिता ने कहा कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के सिर पर ही चोटें थीं। जबकि, उन्ह़ें कहा गया था कि वह चौथी मंजिल से गिरी है। मृतका के परिजनों का सवाल है कि यदि उनकी बेटी चौथी मंजिल से गिरी थी तो सिर के अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में चोट क्यों नहीं थी। इसी को लेकर गुस्साए परिजनों ने बीती 8 नवंबर को SP ऑफिस मंडी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण
हर पहलू की हो रही गहनता से जांच
उधर, SP साक्षी वर्मा का कहना है कि पुलिस टीम द्वारा सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि अंजना ठाकुर जिला मंडी के तहत आते विधानसभा क्षेत्र सिराज के गुराण गांव की रहने वाली थी। जो कि अक्तूबर 2024 को ही सुंदरनगर के एक निजी संस्थान के हॉस्टल में रहने आई थी। मगर बीती 23 अक्तूबर की रात को हॉस्टल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई थी। इसके बाद इलाज के दौरान मैक्स अस्पताल मे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल
मामले में मृतका के परिजनों ने हॉस्टल की लड़कियों पर उनकी बेटी को टॉर्चर करने और रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अंजना के साथ जब ये घटना घटी तब अंजनी को अभी अपने गांव गुराण से सुंदरनगर आए हुए हफ्ता भी नहीं हुआ था। अंजना ने कुछ दिन पहले ही निजी शिक्षण संस्थान में एडमिशन ली थी। अंजना पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
परिजनों ने जड़े गंभीर आरोप
अंजना के परिजनों का कहना है कि घटना वाली रात हॉस्टल में कोई पार्टी चल रही थी। संस्थान पुलिस को सच नहीं बता रहा है और घटना से जुड़े तथ्य छिपा रहा है। उन्होंने कहा कि अंजना ने उन्हें बताया कि पासआउट लड़कियां हॉस्टल में टॉर्चर करती हैं और रैगिंग भी करती हैं। जिस कारण कुछ लड़कियों ने हॉस्टल भी छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सर्द रातों में राख हुए 4 आशियानें, परिवार शादी में मनाते रह गए खुशियां
क्या हुआ हमारी बेटी के साथ?
परिजनों का कहना है कि घटनास्थल पर खून तक के निशान नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अंजना के गिरने की सूचना मिलने से पहले घटना की सूचना उसकी रूममेट की मां को दी गई। वो हमसे पहले ही मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उस रात हॉस्टल में क्या हुआ इस बात की सच्चाई हमसे छिपाई जा रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।