#अपराध

October 28, 2024

हिमाचल : नर्सिंग कर रही 21 साल की युवती ने निगला ज*हर, परिजनों ने देखा तो...

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक लड़की की जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से मौत हो गई है। लड़की नर्सिंग की स्टूडेंट थी। लड़की की उम्र 21 साल बताई जा रही है।

21 साल की लड़की ने निगला जहर

फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किन कारणों के चलते किया। पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसने अनजाने में जहर निगल लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी दिलवाने के दिखाए सपने, एडवांस में लिया 12 लाख

उपचार के दौरान तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन अपने घर पर ही किया है। जहरीला पदार्थ खाने के बाद लड़की की तबीयत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए टांडा लाया। जहां उपचार के दौरान बीते कल उसकी मौत हो गई। जवान बेटी की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला उधर, इस दुखद घटना को लेकर लोगों का कहना है कि लोगों को अपने बच्चों की तरफ अधिक सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता है। कई बार लोग इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि उनके बच्चे की मानसिक स्थिति क्या है। परिजनों और देखभाल करने वालों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो समय-समय पर बच्चों से बात करें ताकि बच्चे के मन और दिमाग में चल रहे विचारों का पता चल सके। साथ ही इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है और लोग पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख