कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हिमाचल पुलिस ने एक ही रात में भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई चरस की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
लाखों रुपए की चरस बरामद
आपको बता दें कि चंबा जिला पुलिस ने बीती रात चरस की खेप समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैग में चरस की खेप भरकर ले जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी से 522 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान गुलाबदीन के रूप में हुई है- जो कि चंबा जिले के चुराह का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में डूब गया युवक, बहन और जीजा के साथ आया था घूमने
वहीं, कांगड़ा जिला पुलिस ने भी बीती रात भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है। मामले में पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कार में ले जा रहे थे नशा
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना रैहन की टीम ने भराल गांव के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सामने से आ रही पंजाब नंबर की एक कार को चेकिंग के लिए रोका। कार में तीन लोग सवार थे- जो कि पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां लगेगा रोजगार मेला, एक साथ भरे जाएंगे 326 पद, जानें डिटेल
पंजाब के तीन युवक अरेस्ट
पुलिस टीम ने कार सवार लोगों से पूछताछ की तो उनके पसीने-छूटने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो पुलिस को उनके कब्जे से 430 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लिया। साथ ही कार सवार तीनों लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर कार को भी सीज कर दिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ रैहन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों से ये पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि वो ये देर रात चरस की डील करके कहां से आ रहे थे और खेप लेकर कहां जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में पेड़ से लट.का मिला व्यक्ति, जमीन पर लगे थे पैर
बढ़ रहा नशे का कारोबार
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में फैल रहा नशे का कारोबार चिंता का विषय बन गया है। हिमाचल पुलिस नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। पुलिस टीम द्वारा पूरे प्रदेश में रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है। हिमाचल आने-जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है।
उधर, सर्दियों के मौसम में नशे का सेवन करने वाले लोगों में चरस की मांग बढ़ रही है। ऐसे में नशे का कारोबार करने वाले लोग मोटी कमाई करने की फिराक में हैं। नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद ये समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन पुलिस द्वारा कई तरह की नशे की खेप के साथ लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके नशा माफिया और तस्करों के जटिल नेटवर्क हिमाचल और बाहरी राज्यों से नशा लाने में सफल हो रहे हैं।