हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सुजानपर में ब्यास नदी के साथ बहती रेहनी खड्ड में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय निखिल अवस्थी के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा के खेरा क्षेत्र का रहने वाला था।
27 वर्षीय युवक का मिला शव
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने युवक को मार कर यहां फैंक दिया है। जबकि, कुछ का कहना है कि उसकी मौत एक हादसा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
मछली पकड़ने आए लोगों के उड़े होश
जानकारी के अनुसार, बीती शाम करीब 4 बजे ब्यास नदी में मछली पकड़ने आए लोगों ने रेहनी खड्ड में एक शव पड़ा हुआ देखा। शव देखते ही लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना सुजानपुर थाना पुलिस को दी।
परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि निखिल का एक दोस्त साथ लगती पंचायत जोलपलाही में रहता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : निजी बस संचालक की दादागिरी, बीच सड़क में अध्यापिकाओं से की बदतमीजी
एक दिन पहले ही घर से आया था निखिल
बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि निखिल बीते कल घर से आया था। मगर फिर उसका फोन बंद आ रहा था। उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
कैसे हुई निखिल की मौत?
पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है और कब हुई है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और निखिल के दोस्त को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।