#अपराध

October 1, 2024

हिमाचल : बैंक कर्मी डकार गया करोड़ों, रिश्तेदारों के खाते में डालता रहा पैसा

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित बनीखेत की SBI बैंक शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा ऋण खातों में करोड़ों रुपए के गड़बड़झाले की आशंका के चलते ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैंक कर्मचारी पर आरोप है कि उसने करोड़ों रुपए की राशि का गबन कर दिया है।

रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया पैसा

खबर सामने आ रही है कि SBI बैंक कर्मचारी ने अपने निजी और रिश्तेदारों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। इस खबर के सामने आने के बाद से स्थानीय बैंक प्रबंधन इस गंभीर मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत

मामले में जांच करेंगे अधिकारी

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) जल्दी ही बनीखेत का दौरा करेंगे। प्रबंधन का कहना है कि RM के दौरे के बाद ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

ग्राहकों के फूले हाथ-पांव

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद से ग्राहकों के हाथ-पांव फूल गए हैं और वे बैंक प्रबंधन से इस मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गड़बड़झाले का शिकार हुए ग्राहक दिनभर बैंक परिसर में डेरा डाले रहे। उनका कहना है कि उन्हें अपने पैसों की सुरक्षा की चिंता है और वे जल्दी से जल्दी इस मामले का समाधान चाहते हैं। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

बैंक कर्मचारी छुट्टी पर

वहीं, संबंधित बैंक कर्मचारी ने इस पूरे विवाद के बीच छुट्टी पर जाने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहकों की आशंकाएं और बढ़ गई हैं। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि वे हर संभव मदद करेंगे और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार

क्या कहता है बैंक प्रबंधन

उधर, ग्राहकों की भावनाओं को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने कहा है कि वे गड़बड़झाले को सुलझाने और पैसे लौटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। लेकिन ग्राहकों की आशंका तब तक बनी रहेगी जब तक कि मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सच सामने नहीं आता।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख