बीबीएन (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर एक कलयुगी मां ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। इस मां ने अपनी कुछ ही घंटे पहले जन्मी बच्ची को मरने के लिए एक पेड़ के नीचे छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब वहीं पास से कुछ महिलाएं गुजर रही थी। महिलाआंे ने बच्चे की रोने की आवाज सुन कर वहां पहुंची।
कहां का है मामला
मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का बताया जा रहा है। यहां नालागढ़ के सेरी गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे नवजात मिली है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बच्ची की मां को तलाश करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें :मासूम को साथ लेकर शादी में जा रही थी ननद-भाभी, नाले में जा गिरी कार
नवजात के रोने की आवाज से चला पता
स्थानीय लोगों के अनुसार आज बुधवार सुबह सेरी गांव में महिलाएं रास्ते से गुजर रही थी। महिलाओं ने पीपल के पेड़ के पास बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब महिलाएं वहां पहुंची तो बच्ची को देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिलाओं की मानें तो यह बच्ची अभी कुछ घंटे पहले ही पैदा हुई थी। महिलाओं ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह
गांव की महिलाओं ने पहनाए कपड़े, पिलाया दूध
गांव के लोगों ने मामले की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी। वहीं गांव की महिलाओं ने ही बच्ची को कपड़े पहनाए और उसे दूध पिलाया। मौके पर पहुंची नालागढ़ पुलिस ने बच्ची को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भेजा, जहां नवजात का मेडिकल करवाया गया है। थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि नवजात को मेडीकल जांच के बाद चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO के ड्राइवर को बाइक चालक ने कुचला, नाके पर था तैनात
क्षेत्र में हो रही तरह तरह की चर्चाएं
वहीं लोगों में इस बच्ची की मां के प्रति काफी गुस्सा है। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बिन ब्याही का बच्चा हो सकता है, अपने पाप को छिपाने के लिए ही कलयुगी मां ने इस नवजात को ऐसे पेड़ के नीचे छोड़ा होगा। हालांकि सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : दो दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आई थी गुजरात की 26 वर्षीय युवती, होटल में गई जा*न
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी जांच कर रही है। अस्पतालों के अलावा आशा वर्कर से भी पूछताछ करेगी, ताकि पता लगाया जा सके कि अभी हाल ही में क्षेत्र में कितनी महिलाओं की डिलीवरी होनी थी या हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इन नवजात की मां तक पहुंच जाएगी।