#अपराध

July 12, 2024

कलयुगी मां का कारनामा: रात के अंधेरे में गाड़ी के नीचे छोड़ दिया नवजात शिशु

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में उस समय मां की ममता शर्मसार हो गई, जब बीच सड़क पर एक नवजात शिशु कंबल में लिपटा हुआ मिला। इस नवजात शिशु को रात के अंधेरे में एक गाड़ी के नीचे छोड़ दिया गया था। मामला कुल्लू शहर में शीतला माता मंदिर के बाहर मुख्य सड़क से सामने आया है।

गाडी के नीचे मिला था नवजात शिशु

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के शीतला मंदिर के समीप मुख्य सड़क के किनारे खडी एक गाडी के नीचे एक नवजात शिशु को कम्बल में लपेटकर छोड़ दिया गया था। शिशु को देख स्थानीय लोगों ने आस पास पूछताछ की और किसी से कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर नवजात के विषय में पुलिस को सूचित कर दिया। यह भी पढ़ें: धर्मशाला स्टेडियम में अंकुश ने तीन गेंदों में ले लिए चार विकेट, रच दिया इतिहास

डॉक्टरों ने कहा स्वस्थ है नवजात

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को कब्जे में लिया और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में शिशु का इलाज चल रहा है। नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है ताकि बच्चे की मां का पता लगाया जा सके। यह भी पढ़ें: बहन की शादी का सामान लेने गया था 27 वर्षीय अर्जुन, खाई में मिली देह

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू संजीव चौहान का कहना है कि नवजात को बेसहारा छोड़ने वाले उस अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही कहा है कि जल्द ही पुलिस शिशु के परिजनों का पता लगा लेगी।

यह भी पढें: देहरा में कमलेश ठाकुर जीती तो बनेगा इतिहास, कल मतगणना पर टिकी सबकी नजरें

नवजात शिशु के इस तरह सड़क पर गाड़ी के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बिन ब्याही लड़की का बच्चा हो सकता है, जिसने लोक लाज के डर से इसे छोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जिला के अस्पतालों में भी पुलिस पूछताछ करेगी और नवजात शिशु की मां का पता लगाने का प्रयास करेगी।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख