#अपराध

January 4, 2025

हिमाचल में मां की ममता हुई शर्मसार, कुहल में पड़ी मिली नवजात बच्ची

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मलोखर के चडाऊ गांव में सुबह-सवेरे पीपल के पेड़ के बिना कपड़ों के एक नवजात बच्ची पड़ी मिली है। बच्ची पेड़ के पास पानी की सूखी कुहल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है।

कुहल में मिली नवजात बच्ची

बताया जा रहा है बच्ची बहुत जोर-जोर से रो रही थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बच्ची की हालत को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी, सात जिलों पर भारी अगले दो दिन

शरीर पर नहीं था कोई कपड़ा

दरअसल, इतनी सर्दी के मौसम में नवजात बिना कपड़ों के कुहल में बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। गनीमत रही कि बच्ची को कुछ हुआ नहीं। ठंड के कारण बच्ची की जान भी जा सकती थी।

कुहल में पड़ी थी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह-सवेरे की है। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को कुहल से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी

अस्पताल में नवजात बच्ची

नवजात बच्ची को अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। फिलहाल, बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में ही है।

जा सकती थी बच्ची का जान

विदित रहे कि, बीते करीब तीन महीने पहले भी बिलासपुर के बरमाणा में एक नवजात शिशु मिट्टी के ढेर पर पड़ा मिला था। जिले से सामने आ रही ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों ने काफी रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि बच्ची को ऐसे ठंड में लावारिस छोड़ने से उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं, कोई जंगली जानवर भी बच्ची पर हमला कर सकता था। लोगों का कहना है कि यह काफी चिंता का विषय है कि कैसे लोग किसी नवजात शिशु को इस तरह सड़क पर छोड़ देते हैं। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 साल का इंतजार खत्म, आज रस्सी से पहाड़ी पार करेंगे सूरत राम

ले सकते हैं बच्ची को गोद

बताया जा रहा है कि कुछ घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद नवजात शिशु को चाइल्ड वेल्फेयर सोसायटी को सौंप दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई दंपति बच्चे को गोद लेना चाहेगा तो बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से सभी औपचारकिताएं पूरी करने के बाद बच्चा गोद ले पाएगा। उधर, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया
  • ऑनलाइन आवेदन- दत्तक ग्रहण के लिए सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • दस्तावेज़ जमा करना- आधार कार्ड, पेन कार्ड, विवाह प्रमाणपत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र, और जन्म प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करें।
  • आवेदन की समीक्षा- जिला बाल संरक्षण इकाई या लोकमित्र केंद्र से आवेदन की समीक्षा की जाएगी।
  • मूल्यांकन प्रक्रिया- दत्तक माता-पिता का शारीरिक, मानसिक, और आर्थिक मूल्यांकन किया जाएगा।
  • मंजूरी- यदि सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो दत्तक ग्रहण के लिए मंजूरी दी जाएगी।
  • चयनित बच्चा- आवेदन के बाद, उपलब्ध बच्चों में से चयनित बच्चा दत्तक माता-पिता को दिया जाएगा।
  • न्यायिक प्रक्रिया- दत्तक ग्रहण की अंतिम मंजूरी के लिए न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • पंजीकरण- दत्तक ग्रहण के बाद, बच्चे का नामकरण और पंजीकरण किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख