रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश की किन्नौर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी से लगभग आठ लाख रुपए की चरस बरामद की है।
मिला चरस का जखीरा
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना रिकांगपिओ के तहत SIT राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर रल्ली के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। तलाशी को दौरान पुलिस टीम को व्यक्ति से 2 किलो 160 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार मिलेगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल
8 लाख की चरस बरामद
पुलिस द्वारा बरामद की गई इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान लोकेंद्र सारकी (30) के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि आरोपी के खिलाप NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज पैतृक गांव पहुंचेगी सूबेदार संदीप की पार्थिव देह, नागालैंड में थे तैनात
उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है और कई चरस तस्करी से जुड़े किसी बड़े कारोबार का खुलासा भी हो सकता है।