#अपराध

November 28, 2024

हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अप्पर शिमला के नारकंडा स्थित धार गांव में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है। व्यक्ति झाड़ियों में मुंह के बल पड़ा हुआ मिला है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

झाड़ियों में मिली लाश

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अभी दो हफ्ते पहले ही गांव आया था। व्यक्ति यहां पर मजदूरी का काम करता था। व्यक्ति की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोन पर बात कर रहा था युवक, हुआ कुछ ऐसा- थम गई सांसें

मुंह के बल पड़ा था व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, बीते कुल धार गांव के कुछ लोगों ने झाड़ियों में एक व्यक्ति मुंह के बल पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी।

शरीर पर पड़े थे कई निशान

शुरुआती जांच में पुलिस ने मृतक के पूरे शरीर पर झाड़ियों से रगड़ने के निशान पाए हैं। पुलिस टीम ने पाया कि मृतक के सिर और मुंह पर घाव थे। जबकि, छाती, पीठ और टांगों पर नीले निशान पड़े हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पति बन महिला को बनाया टारगेट- मांगे पैसे, बैंक पहुंची तो…

मजदूरी का काम करता था राजू

वहीं, पूछताछ करने पर पुलिस टीम को लोगों ने बताया कि मृतक का नाम राजू था और मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। अभी दो हफ्ते पहले ही राजू यहां काम करने आया था। लोगों ने बताया कि राजू मजदूरी का काम करता था।

कैसे हुई मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए कुमारसेन थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मौत शराब के नशे में गिरने के कारण हुई है। मगर शरीर पर पड़े निशान से मामला संदिग्ध लग रहा है। यह भी पढ़ें : दवा नहीं जह.र- हिमाचल में बनीं बुखार, BP समेत 38 दवाओं के सैंपल फेल फिलहाल, पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख