#अपराध

September 17, 2024

हिमाचल: बाथरूम की खिड़की से अंदर घुसा युवक, किशोरी से कर दिया अनर्थ

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आए दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो दुष्कर्म और छेड़छाड़ के ज्यादातर आरोपी पीड़िताओं के जान पहचान के ही होते हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे इन आपराधिक मामलों में एक और घटना जुड़ गई है। राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने घर में घुस कर किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया है। आरोपी पीड़िता के ही पड़ोस में रहता है।

किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

बड़ी बात यह है कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से पीड़िता के कमरे में घुसा था और किशोरी को अकेला देखकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। जब पीड़ित किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने ना सिर्फ उसे जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उसका वीडियो वायरल कराकर उसे चुप करा दिया। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का पूर्व SHO अरेस्ट, 4 पुलिस वाले अभी भी फरार

बाथरूम की खिड़की से किशोरी के कमरे में घुसा था आरोपी

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से अप्पर शिमला की रहने वाली है और मौजूदा समय में वह शिमला शहर में रह रही है। पीड़िता के अनुसार बीते रोज अल सुबह करीब चार बजे आरोपी बाथरूम की खिड़की से उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दरिंदगी की। डरी सहमी पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के साथ शराबी ने किया प्रैंक: सुबह-सवेरे चला सर्च ऑपरेशन, जानें पूरा मामला

आरोपी ने बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया और आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी का नाम मोनू है और उसके पड़ोस में ही रहता है। यह भी पढ़ें: दोस्त की बेटी को दिया नौकरी का झांसा : नीचता कर जंगल में छोड़ गया, हुआ अरेस्ट पीड़िता के भाई ने बताया कि 16 सिंतबर को सुबह करीब चार बजे वह उसकी बहन के कमरे में घुसा और उसके साथ घिनौनी हरकत की। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाना छोटा शिमला में बीएनएस की धारा 64(1), 333, 351(3) और धारा-4 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तारी करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख