#अपराध

October 29, 2024

हिमाचल में पुलिसवाले के साथ बदतमीजी- पगड़ी उतार वर्दी पर डाला हाथ

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम ऐसा है कि कुछ लोगों को वर्दी का भी डर नहीं रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है।

युवक ने पुलिसवाले पर किया हमला

जिले के नंगल में एक युवक ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिसवाले की वर्दी के बटन तक तोड़ दिए और पगड़ी भी उतरा दी। यह भी पढ़ें हिमाचल में सनकी पति ने 3 दिन तक रजाई से ढकी पत्नी की देह- ऐसे हुआ खुलासा

कार से मारी व्यक्ति को टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना बीती रात को नंगल पुलिस चौकी में पेश आई है। बताया जा राह है कि नंगल पुलिस चौकी की टीम को एक स्विफ्ट कार द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी। इसी के चलते पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की कार्रवाई शुरू की।

पुलिसवाले की उतारी पगड़ी

इस दौरान आरोपी ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी हाथापाई में आरोपी ने पुलिसवाले की वर्दी के बटन तोड़ दिए और उसकी पगड़ी उतार दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर इसके बाद पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी के पहचना मनोज कुमार के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि मनोज ने किसी नशे का सेवन किया हुआ था।

सख्ती से की जाएगी पूछताछ

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस कस्टडी में आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। साथ ही पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने पुलिस पर हमला क्यों किया और घटना के वक्त उसने किस नशे का सेवन कर रखा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख