सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक बड़ा बवाल हुआ है। यहां नाहन मुख्यालय में हिंदू गोकशी के फोटो और वीडियो के वायरल होने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने कड़ा प्रदर्शन किया है और समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों हमला बोल दिया है। लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष की दुकानों का सारा सामान बाहर फेंक दिया। घटना के दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस भी नाकामयाब रही। जिसके चलते क्विक रिस्पांस टीम QRT को भी मौके पर बुलाया गया।
बकरीद पर की गोकशी, हुआ फरार
बता दें कि बकरीद के मौके पर सिरमौर जिले के नाहम में दुकान करने वाले एक बाहरी मुस्लिम युवक ने गोकशी की। जिसे लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है। आरोपी युवक की पहचान जावेद के रूप में हुई है- जोकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। घटना के बाद से जावेद अभी फरार है। मगर उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 52 साल के सिकंदर ने डिप्रेशन की जगह खा ली पुरानी दवा- हुआ निधन
कुर्बानी की फोटो हुई वायरल
जावेद लगभग पिछले डेढ़-दो साल से नाहन में रेडीमेड कपड़ों की दुकान कर रहा है। उसने बीती 17 जून यानी बकरीद वाले दिन अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक की कुर्बानी के फोटो लगाए थे। इन फोटोज में जावेद एक कटे हुए पशु के पास चाकू लेकर खड़ा हुआ है और हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो में उसके आसपास और भी कई लोग मौजूद हैं। हालांकि, यह फोटो उत्तर प्रदेश की है। नाहन में गोकशी नहीं हुई है।
हिंदू संगठनों ने जताया रोष
इस वायरल फोटो व वीडियो पर हिंदू संगठनों ने आपति जताई है। इसी के चलते बुधवार सुबह नाहन के बड़े चौक में तमाम हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद यह लोग छोटा चौक की ओर रवाना हो गए। लोगों ने आरोपी युवक की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का 19 वर्षीय ब्लॉगर स्टंट करते हुए नदी में डूबा: पसरा मातम
गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा
लोगों ने आरोपी युवक द्वारा किराए पर ली गई दोनों दुकानों के ताले तोड़कर कपड़े बाहर फेंक दिए। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने डीसी और एसपी दफ्तर के बाहर भी जमकर रोष प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि जावेद ने गोवंश की हत्या की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग की है।