#अपराध

December 31, 2024

हिमाचल : सीढ़ियों से गिरा मजदूर, सिर पर आई गहरी चोटें- त्यागे प्राण

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत बड़ोह चौकी के तहत एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति मेहनत-मजदूरी का काम कर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

सीढ़ियों से गिरा व्यक्ति

बताया जा रहा है व्यक्ति सीढ़ियों से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया था-जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कब से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं, यहां देखें डेटशीट

4 दिन तक चला इलाज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हिमाचल में इन बारिश-बर्फबारी हो रही है। ऐसे में सड़कों और रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है। फिसलन के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा बार-बार लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख