#अपराध

October 26, 2024

हिमाचल: मोमबत्ती के घर पर चलेगा बुलडोजर! नगर निगम ने क्यों की पैमाइश; जानें डिटेल

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की नशा तस्कर उमा उर्फ मोमबत्ती पर पुलिस के साथ साथ अब नगर निगम ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड पर बने उमा उर्फ मोमबत्ती के घर की नगर निगम मंडी की इंजीनियरिंग ब्रांच ने निशानदेही करवाई है। यह निशानदेही पुलिस के जवानों की मौजूदगी में की गई।

सरकारी जमीन पर बनाया तीन मंजिला मकान

बता दें कि पुलिस द्वारा अभी हाल ही में चिट्टे के साथ पकड़ी उमा उर्फ मोमबत्ती का जेल रोड पर बना घर का निर्माण अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर किया गया है। मोमबत्ती ने सरकारी जमीन पर बनाए इस घर का निर्माण बिना नक्शा पास करवाए किया है। मोमबत्ती ने एक एक कर यहां तीन मंजिलों का निर्माण कर दिया है। इसके खिलाफ नगर निगम ने उसे नोटिस भी जारी किया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता

नगर निगन ने की घर की पैमाइश

नगर निगम द्वारा मोमबत्ती के इस घर की पैमाइश के लिए नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस के तहत शुक्रवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने करीब एक घंटे तक पूरे घर की पैमाइश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया था। इसी कमेटी ने शुक्रवार को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई मोमबत्ती के घर की पैमाइश की। कमेटी अब दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को सौंपेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला

34 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ी थी उमा

बता दें कि पुलिस ने हाल ही में उमा उर्फ मोमबत्ती को उसके घर से 34 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उमा के साथ उसके बेटे और भतीजे को भी गिरफ्तार किया था। यही नहीं उमा इससे पहले भी कई बार चिट्टे के आरोप में पकड़ी जा चुकी है। अब पुलिस उमा पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे में पुलिस उमा को रिमांड पर लेकर उसके सरगना तक पहुंचना चाहती है। यह भी पढ़ें : पत्नी, दो बच्चों को अकेला छोड़ गया शख्स, घर से कुछ ही दूरी पर हुई अनहोनी

उमा से अभी तक कुछ भी नहीं उगलवा पाई पुलिस

बताया जा रहा है कि सख्ती के बाद भी पुलिस अभी तक उमा से कुछ नहीं उगलवा पाई है। यह तो साफ हो गया है कि उमा पंजाब से चिट्टा लाकर उसे यहां बेचती थी, लेकिन पंजाब से वह चिट्टा किससे लाती थी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक कुछ सामने नहीं आया है। अगर पता चलता है तो टीम को मुख्य आरोपी को दबोचने के लिए पंजाब भी भेजा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख