#अपराध

October 6, 2024

हिमाचल : 10 वर्षीय बेटे के साथ सैर करने गई थी महिला, नहीं लौटी वापस

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। हरनोटा पंचायत के भटोली गांव की महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ घर से सैर करने निकली थी। मगर देर रात तक भी घर वापस नहीं लौटी। महिला कहां गई, इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है।

मां और बेटा हुए लापता

लापता महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (33) के रूप में हुई है। लक्ष्मी अपने बेटे सैमयुल (10) के साथ लापता हो गई है। लक्ष्मी के पति विपिन कुमार ने पुलिस थाना ज्वाली में पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बगीचा बैंक में गिरवी रखवाया, फिर करोड़ों रुपए की लगाई चपत

सैर करने निकले थे दोनों

विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी उनके बेटे सैमुयल को साथ लेकर घर से सैर करने के लिए निकली थी। मगर देर रात होने तक भी वह वापस नहीं लौटी।

तलाश में भटक रहा परिवार

परिजनों ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां भी उसके बारे में पता किया। साथ ही लक्ष्मी के परिजनों को भी फोन करके उसके बारे में पूछा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी के चलते बीते कल विपिन ने पुलिस में पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

थाने पहुंचा परेशान पति

वहीं, लापता महिला के पति ने पुलिस से उसकी पत्नी और बेटे को जल्द से जल्द ढूढने की गुहार लगाई है। महिला के पति ने अपने सभी रिश्तेदारों से लेकर पत्नी की सहेलियों के यहां भी पत्नी की तलाश कर ली है, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।

कहां गए मां-बेटा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी गई है। अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि महिला कहां है और कहां नहीं। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख